Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2019

A Powerless Anti-Corruption Commission.

By Mansi Walia The J&K Accountability Commision: A Powerless Weapon to Kill Corruption. The Corruption among Public Administrators is a major grievance among public and is increasing day by day. Among various other factors responsible for it, the lack of institution like ‘ombudsperson’ has gained a lot of attention recently. But the state of Jammu & Kashmir along with various other states like Maharashtra and Karnataka has already established the institution similar with ombudsperson to outdo the menace of corruption in Administration.  The J&K government in 2002 enacted the J&k Accountability Commission Act which is a similar brief version of the Karnataka Lokayukta Act 1984, with the object to ensure clean administration in the state at all levels. The act provides for establishment of Accountability Commission which aims at reducing the distance between those who are accountable to the public and those who seek accountability.   However, the unwillingness

फिक्र

फिक्र । ढलती शाम तुम्हें मदहोश करती है। हमें फिक्र देती है पर। हम ढो रहे है सदियों का बोझ पीढ़ी दर पीढ़ी खीच रहे है गले सड़े रवायतों का पहिया। रातें गर्म हो या सर्द हमारे हिस्से मेहनत ही आई है। पर्वतों को चूर कर रास्ते बनाये हमने। धरा को भेद कर फसलें उगाई हमने। स्कूल बनाये, कालेज बनाये, कला सृजी, गीत बनाये घर बनाये, अस्पताल बनाये। पुस्कालय बनाये, संग्रहालय बनाये। और इन सब से हमारे ही वंशज रहे महरूम। लेकिन हर बीतता हुआ लम्हा, हमें कर रहा है सचेत। हमारे कंधे तने है, उम्मीदें बंधी है कि कभी न कभी ये तिलस्म टूटेगा। कभी तो होगी सुर्ख शाम  सब के लिए बराबर। ~गुलशन उधम ।

अतीत, वर्तमान व भविष्य की उधैड़बुन

गुलशन उधम संक्षिप्त कहानी ! कड़ी उमस के बाद, हुई बारिश ने तापमान में थोड़ी गिरावट ला दी है। शाम में हुई इस बारिश में बच्चें बाहर मस्ती कर रहे है। लेकिन दीपिका का मन उदासीनता से भरा हुआ है। वह खिडक़ी से बाहर बारिश की ओर देखते हुए वह वर्तमान, अतीत और आने वाले भविष्य की उधैड़बुन में खोई हुई है। इतने में मां ने उसे आवाज दी, कि वह रात के खाने के लिए सब्जी बना दे।  दीपिका ने रूखेपन में कहा, ‘जिन्होंने रात में खाना खाना है वे खुद बनाए। मैं क्यों बनाऊं  और वैसे भी मैं अब तो पराए घर को जाने वाली हूं न।’ मंा बेटी के इस चिड़चिड़ेपन को समझ रही है। लेकिन वह भी क्या कर सकती है। वे खुद भी तो अपने माता-पिता के द्वारा ब्याह दी गई थी। पास जाकर, मां ने बेटी के सर पर हाथ रखते हुए कहा कि ‘अच्छा ठीक है, मैं खुद बना देती हूं। तुम बताओ तुम्हें क्या खाना है, आज?’ दीपिका ने फिर झल्लाते हुए कहा कि ‘ मां तुम्हारे बोल अब मुझे कसाई के बोल क्यों लग रहे है, जो हलाल होने वाली बक री को मनपंसद का चारा खिलाता है।’ मां ने प्यार के साथ डांटते हुए कहा ‘ मुझे पता है कि तुम गुस्से में हो लेकिन इसका मतल